बागबाहरा
बागबाहरा: सबमर्शिबल पंप पार
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अजय कुमार दीवान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम व पोस्ट मोंगरापाली (रे) विकासखंड बागबाहरा, जिला-महासमुन्द (छ.ग.) का निवासी है, जो कि खेत में सौर सुजला योजना अंतर्गत सोलर पंप 3 एच.पी. सबमर्शिबल पंप वर्ष 2017 -18 में मां दुखिया बाई दीवान के नाम पर लगाई गई थी, जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 25/12/2022 की रात्रि में कन्ट्रोलर की चोरी कर ले गया है, जिसकी कीमत 20,000/- (बीस हजार रूपये) है पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.