गांव के रास्ते खराब होने कारण मरीजों को खाट में उठा कर लाया जा रहा है
शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल,सागरपाली– आज सुबह 6:27 की जब अस्पताल की 108 मरीज शिवप्रसाद को लेने गई तो मरीज की हालत अत्यंत गंभीर थी और गली में गढ्ढे होने के कारण मरीज को खाट से उठाकर लाया गया और गाड़ी में डाला गया उसी समय मरीज के नथुनों सै खुन भी बह रहा था सभी ग्राम वासी इस दृश्य को दया दृष्टि से देख रहे थे।
गली की सड़कों मैं सर्वत्र कीचड़ व गढ्ढे बने हुए हैं ।
वहीं खबर शाम 5:15 की है
ग्राम सागरपाली के आगे बिजराभांठा के मार्ग के समीप एक किशोर युवक ने एक मध्यम उम्र के वरिष्ठ कब्बड्डी प्रशिक्षक श्री केशव सेठ को ज़ोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनको सिर में बहुत ही गंभीर रूप से चोंटे आई उसी समय मौके पर उपस्थित लोगों ने युवक को पकड़ लिया और कार्यवाही करने की चर्चा कर रहे थे तो वह युवक रसुख दिखा रहा था तभी सुचना मिलते ही अस्पताल की गाड़ी 108 वहीं पहुंची और गंभीर हालत में उन्हे लेकर आए तथा करिब 15 मिनट की ईलाज पक्रिया के पश्चात मरीज की हालत की नाशाजगी को देखते हुए तुरंत श्री केशव सेठ को रायपुर के लिए रिफर किया उसी वक्त उनके सिर से बहुत खुन बह रहा था तथा सिर में छेद भी बन गया था।
बिजराडीह की गांव में सड़कों की और गलियों की हालत बेकार है।
क्या ग्राम पंचायत या शासन की दृष्टि इस पर नहीं पड़ रही है?उक्त गांव सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
शासन की नजर इस पर क्यों नहीं पड़ी आप देख सकते हैं सड़क खराब होने के कारण एक बिमार व्यक्ति को खाट पर उठाकर लाया जा रहा है।
वहीं भंवरपुर मोड़ के आगे आदिवासी पोस्ट मेट्रीक बालक छात्रावास से लेकर सौ बिस्तर शासकीय अस्पताल तक स्ट्रीट लाईटें नहीं जल रहीं हैं व सड़क भी संकरी है घटना- दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
सरायपाली हो या बसना या महासमुंद जिला सभी जगह कम उम्र के बालक मोटरसायकल चला रहे हैं वह भी तेज हार्न तथा तीव्र गति के साथ जिला प्रशासन को इनपर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।