छत्तीसगढ़

कैदी फरार जानिए मामला

सिम्स चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया एक कैदी हथकड़ी काटकर फरार हो गया। फरार कैदी की तलाश की जा रही है और ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जेल बिलासपुर में बंद राजातालाब रायपुर के बंदी सरफराज अहमद को उंगली में चोट लगने के बाद इलाज के लिए 6 नवंबर को सिम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा बीती रात से लेकर आज सुबह तक उसकी निगरानी के लिए ड्यूटी पर था। सुबह करीब 6.30 बजे कैदी हथकड़ी काटकर अपने बिस्तर से फरार हो चुका था।

प्रहरी भुवनेश्वर का कहना है कि शौच लगने के कारण उसे कैदी को हथकड़ी के साथ छोडक़र जाना पड़ा था। वापस लौटने पर पाया कि कैदी हथकड़ी काटकर फरार हो चुका है। जेल अधीक्षक ने प्रहरी को निलंबित कर दिया है। हॉस्पिटल और आसपास की सीसी टीवी फुटेज की जांच कर फरार कैदी की तलाश की कोशिश की जा रही है। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!