छत्तीसगढ़महासमुंदसरायपाली

युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले अविनाश सिंह को जन्मदिन की बधाई देने लगा तांता

रिपोर्ट – विजय हिन्दुस्तानी /रामकुमार नायक

काकाखबरीलाल सरायपाली : – कल दिनांक 28 जनवरी को स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के छात्र नेता मान. अविनाश सिंह जी का जन्मदिवस की शुभ अवसर पर उनके चाहने वालों का बधाई संदेश बहुत ही जोर शोर से मिला, चाहे वह सोशल मिडीया फेसबुक, व्हाट्सएप , मेसेज या फोन काल हो, ऐसी हजारों उनके चाहने वालों ने उन्हे जन्मदिन की बधाई दी। यह स्नेह मान सम्मान अविनाश सिंह जी के स्वयं के कर्मो का नतीजा है, अविनाश सिंह जी निरंतर महाविद्यालय के हर छोटी बड़ी समस्या का निराकरण करने में निः स्वार्थ भाव से सहयोग करते है,

जन्मदिन के शुभअवसर पर पुर्व छात्रसंघ के पदाधिकारी भी उपस्थीत थे जिसमें विकास कुंजाम, यशवंत नायक, शशीकांत सरवे, गोविंद साहु, दिलीप नायक, सरोज साहु, लोकेश पटेल रामकुमार नायक, देवेंद्र साहु, विजय चौहान, महेंद्र नायक, नरेंद्र नायक, उमेश बंजारा, आशिस साहु, रोहन साहु, आदी थे।

ज्ञात हो की अविनाश सिंह अंचल के सबसे बड़े महाविद्यालय में अपनी सहयोग भाव छात्रों की मदद करते आ रहें हैं… चाहे वह परीक्षा फार्म भरने में हुई गड़बड़ी हो, स्कॉलरशीप की सुचना हो, हर छोटी सी छोटी समस्या के लिये सिंह स्वंय जाकर समस्या का समाधान करते हैं। यही कारण हैं की कॉलेज के विद्यार्थीयों में अविनाश सिंह के प्रति दिवानगी सर चड़ कर बोलती है। फुलझर क्षेत्र के हर युवा / पुर्व छात्र उन्हे अपना आदर्श मानता है।
लोग उन्हे युवा दिलों कि धड़कन – युवाओं की शान कहकर संबोधित करते हैं। अविनाश सिंह हंसमुख , मिलनसार प्रतिभा के धनी हैं, वे सरायपाली ब्लॉक के उड़ियापारा में रहतें हैं ।

अविनाश सिंह ने अपने फेसबुक से अपने सभी चाहने वालों का शुकरीया अदा करते हुये यह लिखा…

काका ख़बरीलाल की टीम अविनाश सिंह को मंगलमय जीवन की कामना करता है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!