जिले में 80 से ऊपर उम्र वाले वोटरो ने घर पर ही मतदान किया
चुनाव ड्यूटी में लगे टीम 80 से ऊपर उम्र वाले वोटरों को आज घर पहुँच कर मतदान करा रहे हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले भर में आज 80+ मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा है. माकड़ी ब्लॉक के ग्राम ओण्डरी में घर पहुंचकर मतदान कराते हुए टीम के कमर्चारी का फोटो सामने आया हैं.
वही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं दिव्यांगजन डाक मतपत्र से मत देकर लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता बन रहे है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष तौर पर सुविधा मिल रही है। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 के भाग संख्या 53 चांदनी चौक के वयोवृद्ध 91 वर्शीय विजयादेवी सुराना ने डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।