छत्तीसगढ़

पिकअप और बाईक की भिड़त दो की मौत

सोमवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप और बाईक की आमने-सामने भिड़त में दो की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोगनारा के पास सोमवार की सुबह पिकअप और बाईक जोरदार भिंड़त हो गई। इस दुर्घटना के बाद पिकअप खेत में पलट गई। बाईक में चार लोग सवार थे, वहीं पिकअप में चालक अकेला था।

सडक़ दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान बाईक चालक युवक सुखसागर पिता रामलाल सिदार (29) की मौत हो गई, वहीं कुछ देर बाद बाईक सवार महिला लक्ष्मी सिदार पति ब्रजमोहन सिदार (35) की भी मौत हो जाने की जानकारी मिली है।  इस दुर्घटना में महिला के दोनों बच्चों के अलावा पिकअप चालक को भी चोंटे आई है, जिनका उपचार जारी है। बाईक सवार सभी कोटरीमाल के पास गांव कठरापाली के रहने वाले बताये जा रहे हैं। बहरहाल, इस मामले में घरघोड़ा पुलिस पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!