छत्तीसगढ़

पिथौरा: पिता का हत्यारा बेटा जंगल में धरा गया

समीप की पुलिस चौकी बया  द्वारा अपने पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को कल गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि महुआ बेचने से मना करने पर लकड़ी के जलते हुए टुकड़े से पिता से मारपीट कर की गई थी, जिससे पिता की मौत हो गयी थी। हत्या के बाद से आरोपी फरार हो गया था। चौकी बया पुलिस द्वारा टीम वर्क का परिचय देते हुए आरोपी को गांव के पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया।

घटना के सम्बन्ध में भय चौकी प्रभारी धनेश तांडेकर  ने बताया 7. अप्रैल. की प्रात: पुलिस चौकी में फोन से सूचना मिली कि 6 अप्रैल की शाम 7 बजे ग्राम छतालडबरा मे आरोपी फुलसिंग उर्फ पेटलू ठाकुर ने अपने पिता जगत राम ठाकुर को महुआ बेचने से मना करने की बात को लेकर लकड़ी के जलते हुए टुकड़े से मारपीट किया है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपी पुत्र फुलसिंग ठाकुर फरार हो गया था। सूचना के बाद पुलिस चौकी बया में धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। सउनि धनेश दांडेकर चौकी प्रभारी बया, सउनि कलीराम कुर्रे, प्रआर. नारायण अवस्थी, आर. भरतराम सेठ, नरेंद्र पटेल, हरिशंकर गेन्डरे, धनंजय देवांगन की टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल घेराबंदी कर तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया।

आरोपी घटना को अंजाम देकर ग्राम के पास में स्थित जंगल में छुप गया था, जिसके लिए पुलिस टीम द्वारा ग्राम छतालडबरा में कैंप कर आसपास के जंगल, पहाड़ आदि जगहों पर तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया। आरोपी जंगल में इधर-उधर छुपकर लगातार पुलिस टीम को चकमा देता रहा।चौकी प्रभारी धनेश दांडेकर अपनी टीम के साथ इस भीषण गर्मी एवं धूप में भी लगन एवं मेहनत से आरोपी के जंगल में छिपने के हरसंभव स्थान पर खोजबीन करते रहे।लगातार तलाशी और छापामारी के 5 दिन पश्चात 11 अप्रैल को दोपहर के समय आरोपी को ग्राम छतालडबरा के पहाड़ी के नीचे स्थित तालाब के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पुछताछ पर उसने बताया कि पिता जगत राम ठाकुर के द्वारा उसे महुआ बेचने से मना करने पर डंडा एवं जलते हुए लाठी के टुकड़ा से मारपीट कर पिता की हत्या कर दी थी। बहरहाल आरोपी फुलसिंग उर्फ पेटलू ठाकुर (22) ग्राम छतालडबरा पुलिस चौकी बया बया पर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!