सरायपाली
सरायपाली: जोरों से चल रही मुंगफली की तोडाई
सरायपाली( काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लॉक मुख्यालय के अन्तर्गत बारिश के थमते ही मुगफली की तोडाई जोरो से चल रही है. किसानों के द्वारा मोटरसाइकिल एवं टेक्टर के माध्यम से घर ला रहे हैं. तो वही बाजार भाव भी काफी अच्छी मिल रही है. किसानों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस समय मुगफली की उपज अच्छी हुई है.