सरायपाली: हाथ मुक्का से मारपीट मामला दर्ज
सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में योगेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम दर्राभांठा थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है, D.LE.ED कर रहा है कि दिनांक 06/10/2023 को अपने बड़े भाई ज्योतिष कुमार के साथ अपनी मोटर सायकल से दवाई लेने चेक पोस्ट झिलमिला जा रहा था करीब रात्रि 08:30 बजे प्रदीप बारीक के घर के पास पहुंचे थे तभी हार्न बजाया तो गांव का संजय बंछोर, भगत बंछोर व यशंवत सोना हार्न क्यो बजा रहा है कहकर गाली देते तीनो मोटर सायकल को रोक लिये और गाली गलौज करने लगे, गाली गलौज करने से मना किया तो तीनो बहुत बनता है कहते गाली देते जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का से मारपीट करने से गले में, बांये व दाहिने हाथ कोहनी में चोट लगी है एवं भाई ज्योतिष को दाहिने हाथ के पास चोट लगी है घटना को विभीषण सागर देखे हैं पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 341-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया.