सरायपाली
सरायपाली : भूतपूर्व पंच बुझा रहा मोहल्ले के लोगों की प्यास
सरायपाली. विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरदा में विगत पखवाड़ा भर से स्कूल पारा में पानी की भयंकर समस्या से जुझ रहे हैं मुहल्ले वासी. स्कूल पारा में नल कनेक्शन बंद पड़ा है. वही बोरिंग मिस्त्री हड़ताल में है. लेकिन भूतपूर्व पंच वार्ड 4 सादराम पटेल द्वारा मानवता का परिचय देते हुए अपनी निजी बोर के पानी से मुहल्ले के लोगों की प्यास बुझा रहे है, उनके द्वारा प्रतिदिन मुहल्ले के लोगों के लिए बोर के पानी की ब्यवस्था किया जा रहा है . जिस दिन लाईट खराब हो जाता है वे खुद लाईट ठीक करने में भीड़ जाते हैं. उनके इस पहल की चर्चा पुरे स्कूल पारा में हो रही हैं.