देश-दुनियासरायपाली
इस केन्द्र में बना हुआ है,जाम सा माहौल अभी तक नहीं कटा डीओ ,
(सराईपाली काका खबरीलाल) . प्राथमिक सहकारी समिति नुनपानी के धान उपार्जन केन्द्र अमरकोट में सफर लिमिट से अधिक धान खरीदी होने के वावजूद अभी तक न डीओ कटा है जिससे यहां जाम सा माहौल बन गया है , यहां अभी तक 227 किसानों को लाभ हुआ है 1 करोड़ 84 लाख 80 हजार 450 रुपये की धान खरीदी हो चुका है , जिसमें 22 लाख 15 हजार 704 रूपये सोसायटी द्वारा किसानों से ऋण वसूली की गई इस धान उपार्जन केन्द्र की बफर लिमिट 7800 किवटल है जिसमें 10178 कि़टल धान खरीदी हो चुकी है इस केन्द्र में पुरे सीजन में 48 हजार किवटल धान खरीदी की जानी है दुसरे धान खरीदी केन्द्रों में धान उठाव शुरू हो गया है लेकिन अमरकोट धान खरीदी केंद्र में अभी तक न डीओ कटा न ही धान का उठाव शुरू हुआ है।