सरायपाली :गाली गलौच करते हुये किक्रेट स्टम्प से सिर पर हमला
सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में युवराज यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम दुर्गापाली में रहता है । पढाई कर रहा है । दिनांक 17/12/2022 को वह अपने दोस्त झमनलाल और दुर्गा प्रसाद के साथ मोटर सायकल में बंधा तालाब नहाने जाने के लिये घर से निकले थे कि लगभग 11.00 बजे के आसपास मौहारी टिकरा में किक्रेट खेलने के लिये मैदान बना रहे थे तो देखने गये थे मैदान मे पहले से मुकेश दास एवं जितेन्द्र दास उपस्थित थे मुकेश दास को वह बहुत हिरो बन रहा है बोला उतने में मुकेश दास गाली गलौच करते हुये किक्रेट स्टम्प से उनको को मारा व जितेन्द्र दास हाथ मुक्का से मारपीट किया झमनलाल व दुर्गा प्रसाद द्वारा मारपीट को छुडाये तो झमनलाल को सिर व खाक के निचे चोट लगा है। मुकेश दास व जितेन्द्र दास द्वारा मारपीट करने से दाहिने आंख के उपर माथा में एवं बाया हथेली में चोट लगा है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.