सरायपाली :चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक दबोचा गया
सरायपाली( काकाखबरीलाल). पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 20/12/2022 को सूचना मिला की घड़घड़ी मुड़ा बालसी निवासी उदयराम बंजारा नाम का व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना हेतु घड़घड़ी मुड़ा बालसी पहुंचकर उदाराम बंजारा पिता सोमनाथ बंजारा उम्र 42 वर्ष साकिन घड़घड़ी मुंडा बालसी थाना सरायपाली को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किए अपने पास 2 नग मोटरसाइकिल होना बताया जिसके संबंध में पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो स्पोर्ट्स लाल रंग का CG11CH 9188 व CG 04 MS 8042 जुमला कीमती ₹60000 को चोरी की मोटरसाइकिल होने के माकुल संदेह पर उक्त मशरूका को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 18/2022 ,धारा 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई, प्रधान आरक्षक प्रसन्न स्वाई, आरक्षक प्रकाश साहू,हिरेंद्र भार्ग योगेन्द्र दुबे समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा
( 1)02 नग मोटर सायकल हीरो स्पोर्ट्स लाल रंग का CG 11CH 9188 इंजन नंबर 45SE 4N3040310 कीमती 20000 रूपये मोटर सायकल होंडा साइन CG 04 MS 8042 इंजन नंबर JC73ET 0106547 चेसिस नंबर ME4JC731BH1063792 कीमती 40000 रुपए कुल जुमला कीमती 60000 रूपये