शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो,काकाखबरीलाल : अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ शासन में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरंदर मिश्रा ने रविवार को बसना विधानसभा के ग्राम कुरचुंडी,सलगपानी एवं बीरसिंगपाली में जनसम्पर्क किया और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए,एवं संबंधित अधिकारीयों से चर्चा कर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया।
सबसे पहले मिश्रा गांव बीरसिंगपाली पहुंचे जहाँ उपस्थित ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया पश्चात गांव की बिच गली में ग्रामीणों ने चौपाल का आयोजन किया जहां उनहोंने गांव वालो की समस्याएं सुनी एवं उनका जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वाशन दिया।
अपने उद्बोधन में मिश्रा ने भाजपा शासन के द्वारा पिछले 14 सालों में प्रदेश में किये गए विकाश कार्यों की चर्चा की गयी, एवं शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लेखा जोखा दिया आगे उन्होंने कहा की भाजपा के शासनकाल में गांव गरीब और किसान की चिंता की गयी है, भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जन्म लेने वाले बच्चे से लेके व्यक्ति के मृत्यु तक की चिंता करती है और ऐसे हमारे यसस्वी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को हमे धन्यवाद देना चाहिए जो विगत 14 सालों से इस राज्य के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता कर रहे है।
अंत में उन्होंने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की चिंता करते हुए ग्रामीणों से इस बार फिर कमल फूल में वोट देकर प्रदेश में चौथी बार भाजपा सरकार बनाने की अपील की जिसका ग्रामीणों ने भरपूर समर्थन किया
इसके बाद मिश्रा ने ग्राम कुरचुंडी एवं सलगपानी में भी जनसम्पर्क किया एवं ग्रामीणों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचने की बात कही|