सरायपाली :निषाद समाज महासभा की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
सरायपाली (काकाखबरीलाल). फुलझर राज निषाद समाज महासभा सरायपाली की कार्यकारिणी बैठक पथरला सर्कल अंतर्गत पथरला में रखी गई। इस दौरान मुख्य रूप से समाज के आय व्यय, नियमावली, कार्यकारिणी के संबंध में चर्चा की गई। बैठक सभापति अर्जुन निषाद एवं संचालक के रूप में रंजित निषाद के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। बैठक में 6 माह में किए आय और खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया एवं अन्य
जानकारियां प्रस्तुत की गई। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष मनीराज निषाद, उपाध्यक्ष रंजीत निषाद,
जोईधाराम निषाद संरक्षक, पिताम्बर निषाद संरक्षक, चक्रधर निषाद कोषाध्यक्ष शंकर निषाद सर्कल उपस्थित थे।
अध्यक्ष, सम्पत निषाद सर्कल अध्यक्ष नारायण निषाद सकल अध्यक्ष, देवानंद निषाद सर्कल अध्यक्ष, दुशासन निषाद सर्कल अध्यक्ष, अर्जुन निषाद सर्कल अध्यक्ष, मोहन निषाद, शिवा निषाद मीडिया प्रभारी, रूपधर निषाद, डीगेलाल निषाद सर्कल सचिव, बाबूलाल निषाद सर्कल सचिव, रविलाल निषाद, नुरतन निषाद, कीरतीलाल निषाद सचिव, नरेश कुमार निषाद चपरासी, श्यामलाल निषाद आदि सामाजिक जन उपस्थित थे.