सरायपाली
सरायपाली: टीवी पाकर गदगद हुए कृपा सिंधु
सरायपाली (काकाखबरीलाल).भरतलाल कपड़ा दुकान में आज के बंपर इनाम में एलईडी टीवी विजेता बने है बसना ब्लॉक के ग्राम बारडीह के कृपा सिंधु मोबाइल नंबर 6264189509 कृपा सिंधु ने भरतलाल कपड़ा दुकान के संचालक प्रवीण अग्रवाल को बताया कि उनको टीवी फ्रिज की आवश्यकता थी टीवी इनाम में पाकर वे अत्यंत ख़ुस है उन्होंने कहा कि हम दोनों में से एक ही देने वाले थे पर अब हम बेटी को दोनों समान दे सकते है अन्य लकी ड्रा जीतने वाले भाग्यशाली विजेता है टीकम पटेल,अजय कलेट सिरबोड़ा,बबीता पटेल डोंगीरक्सा,संजीव बाघ पुटका,जितेंद्र पटेल दृरभाठा,बबीता पटेल डॉंगिरक्सा,कृपासिंधु ,गिरधर पटेल नवरंगपुर,रंजन कुमार पुटका,वीरिंदावती पटेल ये सभी लकी ड्रा विजेता बने जिन्होंने सहर्ष इनाम लेकर डेली ड्रा के लिये एवं संचालक प्रवीण अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया!