देश-दुनिया

क्रेडा अध्यक्ष ने किया जनसम्पर्क, हितग्राहियों को बांटे गैस कनेक्शन

शुकदेव वैष्णव, बसना:-छतीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(क्रेडा) के अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा ने विगत दिनों बसना विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क किया किया एवं उज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन बांटे।
सर्वप्रथम मिश्रा जी पिथौरा मण्डल के गांव भीतिडीही पहुँचे जहां उपस्थित सरपंच,सचिव एवं पँचायत के महिला हितग्राहियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया, पुराने दिनों को स्मरण करते हुए एवं अपने नेता को अपने बीच पाकर ग्रामीण खुशी से गदगद हो गए।

कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मिश्रा जी ने भाजपा शासन की प्रशन्सा करते हुए कहा कि अब तक कि जो सरकारें बनी हैं उनमें समाज के सीमित और सिर्फ अमीर वर्ग के लोंगो को गैस सिलेंडर मिलता था और उन्हें भी लंम्बी लाइन एवं कड़ी मशक्कत का सम्मान करना पड़ता था, लेकिन केंद्र में जब यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तो उन्होंने सबसे पहले देश के माताओं बहनों की चिंता की और आज केंद्र और राज्य सरकार के सामूहिक अनुदान से पूरे देश मे मात्र 200 रुपये के नॉमिनल शुल्क में गैस कनेक्शन बड़ी आसानी से घर पहुँच सेवा के साथ सभी को मिल रहा है,इस महत्वाकांक्षी योजना से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे है एवं पहले चूल्हे में भोजन बनाने से एक बार मे 400 सिगरेट के बराबर का जो धुंआ माताओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बनता था, उन्हें इस समस्या से निजात मिली है।

इसके बाद अध्यक्ष महोदय ने अमलीडीही में भी गैस वितरण किया। पश्चात मिश्रा जी सांकरा मण्डल के ग्राम सागुनढाप पहुंचे जहां सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया,गांव की बीच गली में ग्रामीणों ने एक सभा का आयोजन किया जहां मिश्रा जी ने लागों की समस्या सुनी एवं उनमे से कुछ समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया, अपने उद्बोधन में मिश्रा जी ने राज्य सरकार के pds योजना के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारे यसस्वी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी की इतनी बड़ी योजना है कि देश के दूसरे राज्य इसका अनुकरण कर रहे है एवं इस योजना में सरकार ने आम आदमी के पेट की चिंता करते हुए मात्र 1 रुपये एवं दो रुपये में राज्य के गरीब परिवारों को चावल मुहैया कराया जा रहा है आगे मिश्रा जी ने ग्रामीणों को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराया एवं भाजपा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सन्दर्भ में उनसे चर्चा की अंत मे उन्होंने ग्रामीणों से अपील की राज्य में बैठी हमारी रमन सिंह जी की सरकार हमारे सभी चीजों की चिंता करती है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी उसकी चिंता करे और चिंता करने के लिए हमे साल के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव में कमल फूल में बटन दबाना है और पूरे प्रदेश में चौथी बार कमल खिलाना है।
इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नन्दकुमार चौधरी भाजपा मंडल महामन्त्री अजय खरे,सीताराम सिन्हा, वीरेंद्र तिवारी, मन्नूलाल ठाकुर,आलोक त्रिपाठी,दिपेश मिश्रा,नरेंद्र यादव,महावीर सिदार,मथमणि बढ़ाई, जीवन तिलक समिति के अध्यक्ष अंकित छाबडा, उपाध्यक्ष डॉ चंद्रहासिनी, समेत सैकड़ो संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!