सरायपाली
सरायपाली : 30 विद्युत उपकेंद्रों में कॉल सेंटर की ब्यवस्था
सरायपाली (काकाखबरीलाल). दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए सीएसपीडीसीएल सरायपाली संभाग के अंतर्गत 30 विद्युत उपकेंद्रों में तकनीकी विद्युत अवरोध की शिकायतें दर्ज करने के लिए फ्यूज ऑफ कॉल सेंटर की स्थाई व्यवस्था की गई है। जिनके मोबाइल नंबर समाचार पत्रों में प्रकाशित किए गए हैं। उपभोक्ता अपने निकटस्थ शिकायत केंद्र में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत प्राप्त होते ही ऑपरेटर द्वारा शिकायत संबंधित मुख्यालय के लाइनमैन को प्रेषित की जाएगी। शिकायत का निवारण 4 घंटे में न होने की स्थिति में वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता से संपर्क किया जा सकता है।