सरायपाली : कनकेवा हाईस्कूल चोरी का खुलासा आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.09.2022 को प्रार्थी ख़िरसागर पटेल चारभाटा सिंघोडा द्वारा थाना सराईपाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय हाई स्कूल कनकेवा का प्राचार्य है दिनांक 25.09.2022 को स्कूल छुट्टी करने के बाद ताला बंद कर घर चला गया था। अगले दिन दिनांक 26.09.2022 को सुबह 09ः00 बजे स्कूल का मेन गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा सब सामान बिखरा हुआ था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक नग लैपटॉप एक नग कंप्यूटर 09 नग पंखा 1 नग होम थिएटर 01 नग प्रोजेक्टर बॉक्स 01 नग सिलेंडर और अन्य सामान चोरी करके ले गए है कीमती करीबन 65000 रुपये प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर थाना सराईपाली महासमुन्द में अपराध 399/22 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल ने घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द व थाना सराईपाली की टीम को पता तलाश हेतु निर्दर्शित किया गया
आज दिनांक 16/10/2022 को जरिए मुखबिर से सूचना मिला एक व्यक्ति एक लैपटॉप लेकर बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है की सूचना पर साइबर सेल द्वारा उस संदेही व्यक्ति को पकड़ कर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज दास पिता रेशम उम्र 30 वर्ष सा0वार्ड नंबर 11 यासीन कॉलोनी बाजार पारा थाना सरायपाली बताया जिस को लैपटॉप के संबंध में पूछा गया जो गोलमोल जवाब दिया बारीकी से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ हाई स्कूल कनकेवा में चोरी करना बताया संदेही के निशानदेही पर अन्य आरोपी 02 लखेश्वर चौहान पिता नेहरू उम्र 20 वर्ष सा0 भिखपाली थाना सराईपाली 03 परदेशी दास पिता महिल उम्र 24 वर्ष सा0 बाजार पारा थाना सराईपाली 04 उत्तर कुमार पिता बालमुकुंद उम्र 24 वर्ष सा0 तेलिडिपा ग्राम हरराटार थाना सराईपाली को टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लेकर संदेहीयो से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को गोलमोल जवाब देकर टाल मटोल करने लगे। टीम के द्वारा संदेहीयो से कडाई से पूछताछ करने पर अततः टूट गये समान के बारे में बताए जिसे जप्त किया गया
आरोपीयो के कब्जे से l :-
01 लेपटॉप
01 कंप्यूटर(cpu, मोनिटर,कीबोर्ड, माउस)
01 होमथियेटर बॉक्स
01 प्रोजेक्टर बॉक्स
01 गेस सिलेंडर
01 इंडक्शन हीटर
01 एम्पलीफायर
08 नग पंखा
01 सब्बल
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन मे थाना प्रभारी सराईपाली निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि. सोनचंद डेहरिया, आर.हेमन्त नायक,चंद्रमणि यादव, संदीप भोई, जितेंद्र बाघ,त्रीनाथ प्रधान,तथा थाना सराईपाली से आर0अनंत गेन्द्रे, चंद्रशेखर साहू ओम प्रकाश टंडन अन्य का सहयोग रहा
गिरफ्तार आरोपी –
01 मनोज दास पिता रेशम दास उम्र 30 वर्ष सा0 वार्ड no 11 याशीन कलोनी बजार पारा थाना सराईपाली
02 लखेश्वर चौहान पिता नेहरू चौहान उम्र 20 वर्ष सा0 भिखापाली थाना सराईपाली
03 परदेशी दास पिता महिल दास उम्र 24 वर्ष सा0 बजार पारा थाना सराईपाली
04उत्तर कुमार पिता बालमुकुंद उम्र 24 वर्ष सा0 टेलीडिपा हरर्राटार थाना सराईपाली