महासमुंद : 10वीं व 12 वीं में परीक्षा देने वाले प्राइवेट छात्र नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले प्राइवेट के परीक्षार्थियों को 30 नवंबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। यदि निर्धारित समय तक आवेदन नहीं किए तो वे विलंभ शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक व अतिरिक्त शुल्क के साथ 25 दिसंबर तक आवेदन करने का मौका माशिमं ने दिया है।वहीं अन्य दिशा-निर्देश भी वेबसाइट में माशिमं ने लोड कर दिया है। माशिमं के प्रो. व्हीके गोयल द्वारा जारी दिशा निर्देश में उक्त बातों की सारी जानकारी वेबसाइट पर भी अपलोड है। बता दें कि माशिमं वार्षिक परीक्षाएं मार्च में आयोजित करेगा।
जनवरी में प्रायोगिक परीक्षाएं होगी। इसके पूर्व दिसंबर तक माशिमं आवेदन संबंधित सभी तरह के कार्य पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा है। कक्षा दसवीं व बारहवीं की नियमित छात्रों की संख्या 26 हजार से अधिक है। वहीं प्राइवेट में परीक्षा देने वालों की संख्या आवेदन प्राप्त होने के बाद ही पता चलेगा। इधर, माशिमं ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। नियमित छात्र-छात्राओं सहित प्राइवेट छात्रों के भी फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया दिसंबर तक संपन्न होंगे।