सरायपाली : बोर पंप खराब पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण
सरायपाली (काकाखबरीलाल). ग्राम जंगल बेड़ा के वार्ड नं.5 में पिछले 6 माह से बोर खराब पड़े होने के कारण मोहल्ले वासियों को पानी के लिए बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मोहल्ले के ग्रामीण जगदीश, अनिल कुमार, द्वारका, गरूड़ चरण, मेकुराम, राधेश्याम, सेतकुमार आदि ने बताया कि उनके वार्ड के अलावा गांव के अन्य मोहल्लों में पानी की व्यवस्था सही तरीके से हो रही है। वहीं उनके वार्ड का एक बोर लगभग 6 महीने से खराब पड़ा है, इस ओर पंचायत का ध्यान ही नहीं है। इसकी जानकारी सचिव को भी दे दी गई है, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है।
होती है, जब वे दूसरे मोहल्ले में पानी लेने के लिए जाते हैं। वहां भी भीड़ रहती है, जिसके पानी के लिए सबसे अधिक समस्या तो तब
कारण कई बार कहासुनी भी हो जाती है। अगर बोर को बना दिया जाता तो ऐसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड में लगभग 25 घर हैं। सभी को दूसरे मोहल्ले में जाकर ही पानी भरना पड़ता है। लगभग 6 महीने हो गये, ऐसी स्थिति से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बोर बनाने की मांग की है, ताकि पानी के लिए परेशानियों का सामना न करना पडे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बोर के सामने बरसात का पानी जम जाता है और पानी निकासी का कोई साधन नहीं है। नाली के अभाव में गली में कीचड़ हो जाता है। दूसरे मोहल्ले के बोर के पास भी यही स्थिति है। वहां भी पानी जमने के कारण रास्ते में कीचड़ हो गया है और आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।