सरायपाली: संकुल स्तरीय एसएमसी एवं एसएमडीसी का प्रशिक्षण संपन्न
सरायपाली( काकाखबरीलाल).जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा महासमुंद के निर्देशानुसार एवं संकुल नोडल प्राचार्य दामोदर महापात्र ,संकुल समन्वयक अरुण विशाल के मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय हाईस्कूल सिरबोड़ा सभागार में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ किया गया। प्रशिक्षण में संकुल प्राचार्य दामोदर महापात्र,संकुल समन्वयक अरुण विशाल ने एसएमसी एवं एसएमडीसी की भूमिका एवं वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में उनकी उपादेयता पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुये नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा में गुणवत्ता लाने पर विशेष जोर दिया गया। साथ में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बालक पालक एवं शिक्षकों के बीच आपसी सामंजस्य बनाने पर जोर दिया गया ताकि शाला को विकास के पथ पर आगे ले जा सकें।
मास्टर ट्रेनर कमलेश बारीक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण संबंधी पीडीएफ द्वारा एसएमसी एवं एसएमडीसी के पुनर्गठन, क्रियान्वयन एवं सफल संचालन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। संकुल के प्रत्येक शाला से एक-एक शिक्षक एवं एसएमसी के सदस्य उपस्थित रहे । जिसमें मदन भोई,देवानंद,विनोद, गिरिजानंद पटेल,बिरंचि भोई,क्षीरोद्र चौधरी, शिवप्रसाद सिदार,विजय नायक,धर्मेन्द्रनाथ राणा,राजाराम पटेल,सुभाष प्रधान,राजेश नायक,राकेश प्रधान उपस्थित रहे ।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में संकुल के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।