सरायपाली

सरायपाली पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटले के साथ नागरिक एकता समिति के सदस्यों ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

काकाखबरीलाल@महासमुंद. महासमुंद जिले के सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का आज सरायपाली के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटले ने निरीक्षण किया . इस दौरान एसडीओपी सरायपाली के साथ नागरिक एकता समिति के सलाहकार डॉ सुधीर भोई अध्यक्ष अमित आहूजा मौजूद रहे। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली ने वैक्सीनेशन सेंटर में आवश्यक सुविधाओं और टीकाकरण के दौरान बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी ली तथा निराकरण के दौरान किस तरह सावधानी बरती जा रही है उसका अवलोकन किया । एसडीओपी श्री पाटले ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली मैं वैक्सीनेशन के के लिए की गई आवश्यक व्यवस्था और सुविधाओं का भी अवलोकन किया . निरीक्षण के दौरान अस्पताल के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में तैनात कर्मचारियों ने सावधानीपूर्वक टीकाकरण कार्य चलने की जानकारी दी तथा आवश्यक सावधानियों के साथ फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीकाकरण करने की बात कही सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले के इस निरीक्षण के दौरान नागरिक एकता समिति के सलाहकार डॉ सुधीर भोई, अध्यक्ष अमित सिंह आहूजा, सहित चिकित्सक गण और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

विजय हिंदुस्तानी

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!