सरायपाली

पुरुषोत्तमपुर को पूर्ण सोसायटी बनाने मांग, किसान हुए एकजुट, विधायक को सौंपा आवेदन

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित उड़ेला पं.क्र.1212 के उप धान उपार्जन केन्द्र पुरुषोत्तमपुर को पूर्ण रूप से नवीन सोसाइटी बनाने पुरुषोत्तमपुर जमदरहा बनडबरी खोकसा इन चारों पंचायत के सैकड़ों की संख्या में कृषक क्षेत्रीय विधायक किस्मतलाल नंद के सरायपाली स्थिति कार्यालय पहुंचे और विधायक किस्मत लाल नंद से मुलाकात कर अपनी मांग रखा गया, किसानों का प्रमुख मांग है कि धान उपार्जन केन्द्र पुरुषोत्तमपुर को पूर्ण रूप से नवीन सोसाइटी की दर्जा मिले,
यह सोसाइटी ग्राम पुरुषोत्तमपुर केलवारडबरी जमदरहा जमनीडीह भालुकोना  बनडबरी ललितपुर गायत्रीपुर खोकसा एवं बम्हनीनडीह की दूरी समिति कार्यालय उड़ेला से लगभग 12 से 15 किलोमीटर पर स्थित है इन गांवों को पूर्ण रूप से नवीन सोसायटी बनने पर काफी सुविधा मिलेगी, विधायक किस्मतलाल नंद के द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों के उक्त मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया है,
बता दें कि विधायक किस्मत लाल नंद किसानों के हितैषी माने जाते हैं निश्चित ही किसानों के इस मांग को पूरा करने में विधायक सही फैसला ले सकते हैं,
सभी 10 ग्राम मिलकर नवीन सोसाइटी पुरुषोत्तमपुर  की मांग की इस सैकड़ो की संख्या में मुख्य रूप से मुलाकात में उपस्थित प्रीतमसिंह सिदार, भजमोती, पदुमलाल पटेल, दुर्योधन पटेल, मीना सत्यानन्द बरिहा, भोगसिंह दीवान, आनंदराम चौहान, त्रिभुवननाथ चौहान, दीक्षित चंद्राकर निरंजन साहू जोगेंद्र बरिहा तरुण साहू काजल मनोज भोई मनीराम साहू प्रेमलाल निषाद सुरेश साहू शंकरलाल पटेल बसंत साहू बाबूलाल दीवान गणेशराम साहू सेतराम दीवान मनोज साहू रूपलाल यादव चित्रसेन साहू रामचरण बरिहा धनीराम खूंटे टिकाराम कर्ष कांशीप्रसाद बरिहा आत्माराम सिदार लखमीप्रसाद  साहू शिवशंकर चौहान  टुकेश्वर साहू तेजकुमार बरिहा हरिचरण नागवंशी चन्द्रमणि नायक नंदकुमार चौहान गेशलाल यादव गोरखनाथ कुंवर कलपराम मुंडा पंचराम मुंडा रमेश भोई कमल सिदार समेत बड़ी  संख्या में पुरुषोत्तमपुर, जमदरहा, बनडबरी एवं खोकसा पंचायत के ग्रामीण और किसान उपस्थित थे.

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!