सरायपाली(काकाखबरीलाल)। जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद द्वारा नए कार्यकारणी की सूची बनाई गई जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयंत चौधरी को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें जिला महामंत्री नियुक्त किया गया।बता दें जयंत चौधरी के महामंत्री बनने पर बधाई देने शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है,उक्त अवसर पर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष हेमकुंवर रमेश पटेल द्वारा मिठाई बांटी गई है,जनपद अध्यक्ष रुक्मणी सुभाष पटेल, हीरेन्द्र पटेल अध्यक्ष सरपंच संघ सरायपाली,राजेश पटेल सरपंच पाटसेन्द्री, रूपानंद पटेल सरपंच सिरपुर समेत शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। महामंत्री नियुक्त होने पर जयंत चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला,सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, महासमुंद जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर समेत कांग्रेसजन व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
जयंत चौधरी के सक्रियता को देखकर जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला महामंत्री नियुक्त किया है।