भंवरपुर
बसना : कटार नुमा धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
भवंरपुर पुलिस ने शनिवार दोपहर को सत्यानंद पटेल के घर सामने आम गली पसेरलेवा के पास गांव के विरेन्द्र पटेल पिता अर्जुन पटेल (36) लोहे से बना कटार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी लोगों को कटार दिखाकर डरा धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव का विरेन्द्र पटेल लोहे से बना कटार नुमा धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी से कटार जब्त कर हिरासत में लिया।