धमकाने वाले नेता के विरूध्द कङी कार्यवाही हेतू मुख्य मंत्री , गृह मंत्री , आई जी , से आर टी आई कार्यकर्ता फोरम ने की शिकायत
।।आर टी आई कार्यकर्ता को कथित कांग्रेसी नेता ने दि धमकी।।
।।42 पोलिंग बूथ अन्तर्गत ग्राम पंचायतो में हो रहे ब्यापक भ्रष्टाचार की नही कर सकते खूलासा , क्षेत्र में है कथित नेता का दबदबा।।
पिथौरा- थाना अन्तर्गत ग्राम कैलाशपूर निवासी ललित मुखर्जी को सूचना के अधिकार के तहत पंचायत से जानकारी मांगी जाने पर क्षेत्र के कथित कांग्रेसी नेता द्वारा धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इसे लेकर ललित मुखर्जी द्वारा थाना तेन्दूकोना में शिकायत कि गई है आवेदन में बताया गया है की शिकायतकर्ता द्वारा पिथौरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जबलपुर में हो रहे ब्यापक भ्रष्टाचार पर कार्यवाही कराने हेतू दिनांक 16/06/2018 को सूचना के अधिकार के तहत कार्यालय ग्राम पंचायत जबलपुर में आवेदन प्रस्तूत कि गई थी लेकीन जनसूचना अधिकारी द्वारा निश्चित समयावधि में जानकारी उपलब्ध नही कराने से ललित मुखर्जी ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी पिथौरा के समक्ष दिनांक 26 /06/ 2018 को प्रथम अपील किया है ।
इस मामले को लेकर मुंशीराम प्रधान ने अपने आप को उपाध्यक्ष पिथौरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी , पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं प्रेस क्लब सदस्य बसना बताते हूए दिनांक 27 /07 /2018 को ललित मुखर्जी को धमकाते हूए कहा की ग्राम पंचायत जबलपुर में सूचना के अधिकार कैसे लगाये हो ये मेरा क्षेत्र है तथा पिरदा क्षेत्र के 42 पोलिंग बूथ अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मेरे अंडर में है आज के बाद इस क्षेत्र में सूचना के अधिकार मत लगाना कहते हूए धमकी दी गई है।
भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी को सूनिश्चित करने के उद्देश्य से सूचना का अधिकार देश में लागू किया गया है । इस अधिनियम के द्वारा देश के आम नागरिको को क्रांतिकारी अधिकार प्रदान किया गया है । जिससे पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी को सूनिश्चित करते हूए लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके लेकीन पिथौरा क्षेत्र के कथित कांग्रेसी नेता मुंशीराम प्रधान द्वारा आर टी आई के तहत जानकारी मांगने पर जिस तरह धमकाया जा रहा है इस तरह के कथित नेता स्वस्थ्य समाज के लिए घातक है।
उक्त मामले पर ललित मूखर्जी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है ।
इस मामले को गंभीरता से लेते हूए सूचना का अधिकार कार्यकर्ता फोरम रायपुर के वरिष्ठ सदस्य अनिल अग्रवाल एवं राजेश कदम एवं अन्य साथीयो ने मुख्य मंत्री , गृह मंत्री , पुलिस महानिरिक्षक , राज्य सूचना आयोग एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल से शिकायत कर कथित कांग्रेसी नेता मुंशीराम प्रधान के विरूध्द कार्यवाही करने की मांग की है।