भंवरपुर : करोड़ों की लागत से बन रही सड़क में पड़ रही भ्रष्टाचार की दरारें
भंवरपुर(काकाखबरीलाल )। केंद्र व राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन विकास के नाम पर कुर्सी में बैठे कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी ठेकेदार से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। इसकी जानकारी हमें सरायपाली – उमरिया – भंवरपुर – बड़ेसाजापाली 1-14/6 सड़क के निर्माण में देखने को मिलती है। इस सड़क में अभी आधा जगहों पर जीएसबी का कार्य हुआ है लेकिन उसमें भी काफी लापरवाही नजर आ रही है। सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन होने के चलते सरकार के करोडों रुपए की लागत से बन रही सरायपाली – उमरिया- भंवरपुर सड़क में भ्रष्टाचार की दरारे पड़ती नजर आ रही है। इस सड़क में बिछाए गए जीएसबी जगह-जगह दबते हुए नजर आ रहा है । इससे सरायपाली पहुच मार्ग धीरे-धीरे दलदल में तब्दील होते नजर रहा है। इसके बावजूद इस पर किसी का ध्यान नही जा रहा है। जानकारी के अनुसार सरायपाली से भंवरपुर सड़क करीब 13.5 किलोमीटर सड़क का जिसका लागत 23 करोड़ 39 लाख 23 हजार रुपये से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया गया है। लेकिन ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुए घटिया क्वालिटी की सामग्रियों का उपयोग कर एंव निर्धारित मापदंडों को दरकिनार करके गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण किया गया है इससे सड़क निर्माण कार्य निर्माण होते- होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहा है। यह सड़क कई जगहों पर पहली बारिश में ही दलदल बन गई हैं।
सबग्रेड में लापरवाही : सड़क नीचे दबने एंव जल्दी टूटने का खतरा
सरायपाली से भंवरपुर तक हो रहे सड़क निर्माण में सबग्रेड ( मिट्टी का काम) में काफी लापरवाही बरती जा रही है उपयोग किये गए मिट्टी की गुणवत्ता सहीं नहीं होने के कारण सड़क दलदल में तब्दील होते नजर ना रहा है जिससे सड़क में जरा सा भी मजबूती नजर नहीं आ रही है। मिली जानकारी अनुसार सबग्रेड काम में रोलर अच्छे से नहीं चलाया गया है साथ ही पानी का छिड़काव भी कभी नियमित रूप से नहीं किया गया है जिससे मिट्टी की परत अच्छे से नहीं दब पाई है। जेएसबी को सहीं लेवलिंग में नहीं बिठाया गया है जिसके कारण जीएसबी ऊपर निचे लेवलिंग में दब रहा है जिससे सड़क की मोटाई ( थिकनेस) में काफी अंतर दिखाई दे रहा है कुल मिलाकर करोड़ो का सड़क निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहा है।
पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार की लीपापोती
सड़क में बन रहे पुलिया निर्माण में ठेकेदार के द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है और जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उक्त पुलिया में सीमेंट की मात्रा काफी कम नजर आ रहा है जिसमें गिट्टी ही गिट्टी नजर आ रहा है। जिसको अधिक मात्रा में पुटिंग किया जा रहा है। निर्माण हो रहे पुलिये में किसी भी पुलिया का लाईन लेंथ सही नहीं है जिससे भविष्य में सड़क टूटने का काफी खतरा बना हुआ है।
5 मिनट के रास्ते को छोड़ 25 मिनट के रास्ते में जाने में मजबूर आमजन
भंवरपुर से सरायपाली जाने के लिए लोग सड़क निर्माण शुरू होने के पहले भंवरपुर -उमरिया- सरायपाली में जाते थे लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते उक्त सड़क में आमजनों का आना जाना दुर्गम हो गया है जिससे मजबूर होकर अपने रोजमर्रा के कामों से आम नागरिक 25 किलोमीटर का सफर करके भंवरपुर से सागरपाली होते हुए सरायपाली एंव भंवरपुर – बसना होते हुए सरायपाली जाने मजबूर है जिसके चलते राहीगिरों में सड़क निर्माण में हो रहे लापरबाही के प्रति काफी रोष नजर आ रहा है।
इन सबके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी ठेकेदार मिलीभगत कर गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कर भ्रष्टाचार को अंजाम देते हुए राहगीरों और आमजनों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस सड़क की स्थिति यह है कि पहली बरसात के हल्के बारिश में ही घटिया निर्माण होने के चलते पानी सड़क में नालों की तरह बहकर रही है खेत और सड़क में अंतर करना मुश्किल हो जा रहा है जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है आमजनों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा यह सड़क निर्माण का कार्य किस कदर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहा है।