बागबाहरा : तेज रफ्तार ट्रक ने सरपंच के भतीजा के बाईक को मारी ठोकर मौके पर हुई मौत
तामेश्वर निषाद ने बागबाहरा आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पतेरापाली थाना बागबाहरा का निवासी है खेती किसानी का काम करता है वर्तमान में ग्राम पंचायत पतेरापाली का वे सरपंच हैं दिनांक 22/06/2022 के 04/00 बजे दिन में अपने भतीजा गणेश निषाद , परमेश्वर निषाद एवं मेरे भाई टिकेश्वर निषाद तीनों व्यक्ति मेरे भाई टिकेश्वर निषाद के HF डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GE 1229 से ग्राम नर्रा अपने मामा यहां गये थे मो0सा0 को टिकेश्वर निषाद चला रहा था ग्राम नर्रा से वापस ग्राम पतेरापाली आ रहे थे जैसे ही करीब रात्रि 09/30 बजे ग्राम खोपली NH353 रोड जिंदल राईस मिल के सामने पहुचे थे उसी समय पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक CG 06 GN 8056 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टिकेश्वर निषाद के मो0सा0 क्रमांक CG 06 GE 1229 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे टिकेश्वर निषाद, गणेश निषाद एवं परमेश्वर निषाद घटना स्थल पर ही गिर गये जिससे उनको गंभीर चोट आयी उन तीनों को एम्बुलेंस वाहन से शासकीय अस्पताल बागबाहरा लेकर आये जिसे डाक्टर साहब द्वारा चेक करने पर टिकेश्वर निषाद,गणेश निषाद एवं परमेश्वर निषाद की मृत्यु होना बताये । टिकेश्वर के HF डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GE 1229 को ट्रक क्रमांक CG 06 GN 8056 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करने से टिकेश्वर निषाद, गणेश निषाद एवं परमेश्वर निषाद को गंभीर चोट लगने से ही मृत्यु हुयी है पुलिस ने 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.