सरायपाली
सरायपाली : शासकीय उचित दुकान में भीषण सर्वर की समस्या घर घर पहुंच कर ले रहे सैल्समैन लोगों का फिंगर प्रिंट
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरदा में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में इस समय शासन के द्वारा दिए गए फिंगर प्रिंट मशीन में सर्वर की समस्या बनी हुई है लोगों को बिना फिंगर प्रिंट के तो जून का राशन दे दिया है लेकिन फिंगर प्रिंट लेने अब सेल्समैन घर घर पहुंच रहा है. काकाखबरीलाल टीम से बातचीत के दौरान सैल्समैन नेहरू मेहेर ने कहा कि कि सर्वर के समस्या के कारण घर घर पहुंच कर लोगों का फिंगर प्रिंट ले रहे हैं.