सरायपाली :हड़ताल के पांचवें दिन शिक्षिकाओं ने मेहंदी लगाकर किया सरकार का विरोध
सरायपाली .वेतन विसंगति को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लाक मुख्यालय सरायपाली में पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर डटे रहे।एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर पुरानी पेंशन में पूर्ण पेंशन में पूर्ण पेंशन 20साल की सेवा में प्रदान करने को लेकर 10अगस्त से शुरू हुए हड़ताल के पांचवें दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना और राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ,तत्पश्चात प्रकाश तांडी ने सरस्वती वंदना व प्रेरणा गीत तेरी पनाह में हमें रखना के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान की।उद्बोधन की कड़ी में ब्लाक उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर खुंटे ने कर्मा गीत के माध्यम से कड़े शब्दों में सरकार का विरोध करते हुए भूपेश अंगद बाबा कथा प्रसंग को चुटीली अंदाज में सुनाया।ब्लाक सचिव अंगद बारीक ने उड़िया भजन के माध्यम से सरकार को अपना दुख भरी दास्तां सुनाई।युवा कवि ब्लॉक प्रवक्ता सुंदर लाल डडसेना मधुर ने अपनी ओजस्वी कविता 25 सालों से वेतन विसंगति की मार झेल रहा हूं,मैं छत्तीसगढ़िया कका का भतीजा बोल रहा हूं,से सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए वेतन विसंगति के संबंध में उचित निर्णय लेने की सरकार से अपील की।प्रांतीय सहसचिव राजेश प्रधान प्रांतीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों को साझा करते हुए कहा कि शिक्षक का मन बच्चों को छोड़कर जाना अच्छा नहीं लगता किंतु सरकार की हठधर्मिता शिक्षकों को हड़ताल के लिए मजबूर करती है।मोहन लाल खंडेल ने कहा कि संघर्ष का परिणाम है कि हम आज शिक्षा विभाग के नियमित कर्मचारी हैं,हमें जो भी मिला है केवल और केवल हड़ताल के दम पर मिला है।ब्लाक अध्यक्ष मनोज रॉय ने सरकार की सहायक शिक्षकों को तोड़ने वाली नीति का विरोध किया और कहा कि पद का प्रलोभन देकर सरकार सहायक शिक्षकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है जिसमें वो कभी भी सफल नहीं होगी। पिथौरा ब्लॉक से पधारे छबीलाल पटेल ने कहा कि सरकार हमारी जायज मांगों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर कर रही है।इसके अलावा सभा को चंदराम भास्कर,योगिता प्रधान,निरुपमा देवता ने भी संबोधित किया।हड़ताल के पांचवें दिन शिक्षिकाओं ने अपने हाथों में वेतन विसंगति दूर नहीं,अगली पारी मंजूर नहीं के मेहंदी लगाकर सरकार का विरोध किया और सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सरकार को चेताया और कहा कि हमारी भीड़ तय करेगी कि जीत किसकी होगी। मेहंदी लगवाने वाले शिक्षिकाओं में मीरा खांडेल,राधा सिदार,स्मिता साहू,सुलोचना मांझी,प्रियंका प्रधान,ज्योतिलता साहू,सिल्विया बाघ,लक्ष्मी दीवान,मृणालिनी भोई,रेशम बेगम,मिथिला पटेल,अनुसूया नायक,कविता भोय,अंजु साहू,भारती सिदार,कुसुम नेताम,मीरा पसायत,लक्ष्मी दीवान,कल्पना प्रधान,अनुपमा सागर,अनिता चौहान,सुजाता भोई,गीता दीवान,गिरीश ठाकुर,योगिता प्रधान
निरुपमा देवता के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।मंच संचालन रोशन भोई और सुंदर लाल डडसेना ने किया।