महासमुंदसरायपाली

सरायपाली : केंवट समाज कुड़ेघर हर्राटार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं मेधावी विद्यार्थियों का किया गया सम्मान एवं सामाजिक गतिविधियों पर हुई चर्चा

समाज की ईष्ट देवी मां समलेश्वरी की पूजन अर्चन – वंदन से हुई कार्यक्रम का भव्य आगाज़

केशव सेठ की अध्यक्षता एवं उत्तम सेठ संयोजकत्व में हुई संयुक्त बैठक में सामाजिक एकता का दिया परिचय

सरायपाली@काकाखबरीलाल। केंवट समाज कुड़ेघर जिला महासमुन्द का आवश्यक बैठक दिनांक 4 जून 2023 को हर्राटार (सरायपाली) में आयोजित किया गया जिसमें जिले के पदाधिकारियों,शाखा सभापतियों, सचिवों एवं समाज के कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता इस संयुक्त बैठक में दी। समाज के अध्यक्ष केशव सेठ की अध्यक्षता एवं संचालक उत्तम सेठ के संयोजकत्व में हुई इस संयुक्त बैठक में सभी ने सामाजिक एकता का परिचय दिया। इस दौरान समाज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान पुष्प गुच्छ, गमछा श्रीफल भेंटकर किया गया जिसमें कालियाशंकर सेठ (सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष केंवट समाज), रविन्द्र सेठ (सेवानिवृत्त शिक्षक रोहिना),गोवर्धन देहरी (सेवानिवृत्त शिक्षक गेर्रा), गौरहरि देहरी (कंपनी कमांडेंट नगर सेना ग्राम गेर्रा), महादेव साहू (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खरखरी),वीरेंद्र कुमार डनसना (वनरक्षक तोषगांव), योगेश्वर कालू (हवलदार नगर सेना ग्राम पुटका), वीरेंद्र कुमार सेठ (प्रधान आरक्षक पुलिस,ग्राम रोहिना), शरद कुमार डनसना (व्यवस्थापक ग्राम तोषगांव), शोभाराम कैवर्त (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ग्राम गनेकेरा),लोकनाथ सेठ (करारोपण अधिकारी ग्राम तोरेसिंहा), उत्तर कुमार सेठ (चपरासी,जिला सहकारी बैंक ग्राम जोगनीपाली), ज्योतिष पांडे (सेल्समैन सहकारी समिति),शंकर डनसना (शिक्षक तोषगांव),भगवान प्रसाद सेठ (शिक्षक संतपाली),सनातन पांडे (पोस्टमैन सांकरा),श्रीधर सेठ (शिक्षक ग्राम पंडापारा),पुरूषोत्तम डनसना (थलसेना सैनिक ग्राम तोषगांव),सुरेंद्री बारीक (सुपरवाइजर,महिला बाल विकास विभाग ग्राम भंवरपुर) शामिल रहे जिन्हें समाज द्वारा सम्मानित किया गया।
दीपशिखा बारीक द्वारा पुरुषोत्तम डनसना की रचित कविता पाठ करने की हुई खूब सराहना। समाजहित में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु प्रदीप नारायण सेठ,द्वितीय वाहन मांझी,संजय सेठ को विशेष रुप से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2022-23 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 70% से अधिक अंक पाने वाले केवट समाज कुड़ेघर के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया जिसमें कक्षा 12वीं से कु. दीपशिखा बारीक पिता श्री बसंत बारीक ठाकुरपाली, कु. अंकिता सेठ पिता श्री किशोर सेठ रोहिना, कु. निशा पांडे पिता श्री तेज कुमार बैतारी, कु. पायल सेठ पिता श्री शेषदेव सेठ परसवानी, कु. देवकी सेठ पिता श्री चितरंजन सेठ किसड़ी, अरविन्द सेठ पिता श्री गिरधारी सेठ किसड़ी, रुपेश सेठ पिता श्री पंचराम सेठ सलडीह तथा कक्षा 10वीं से कु. पायल सेठ पिता श्री देवराज सेठ ताला, शेखर सेठ पिता श्री तेजराम सेठ तोरेसिंहा, कु. कुसुम बारीक पिता श्री डोलामणि, कु. सोनल तरिया पिता श्री सुरेश तरिया धनापाली, कु. कशिश सेठ पिता श्री जगन्नाथ सेठ रसोड़ा, करन बेहरा पिता श्री मकुन्द बेहरा बड़े टेमरी एवं राहुल सेठ पिता श्री विशेसर बाराडोली को केवट समाज कुड़ेघर की ओर से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, बैग तथा कॉपी-कलम से सम्मानित किया गया।

इसी भव्य कार्यक्रम में केवट समाज कुड़ेघर के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण श्री द्वारपाल पांडे संरक्षक, श्री शोभाराम केवर्त संरक्षक, श्री केशव सेठ अध्यक्ष, श्री कीर्तन सेठ उपाध्यक्ष, श्री मुरली सेठ उपाध्यक्ष कौड़िया क्षेत्र, श्री उत्तम सेठ संयोजक, श्री संतलाल मांझी सलाहकार, श्री कौशिक सेठ सचिव, श्री किशोर कुमार बाग कोषाध्यक्ष, श्री सुरेश पांडे मीडिया प्रभारी, श्री गुरुचरण मलिक सहसचिव, श्री खीरसागर सेठ चपरासी तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री नरोत्तम देहरी सरायपाली, श्री नवीन मलिक तोरेसिंहा, श्री रामजीलाल सेठ बलौदा, श्री सुमंत महालिक गेर्रा, श्री बिलाल सेठ रोहिना, श्री महेश सेठ धनापाली, श्री चतुर्भुज पांडे पथरला, श्री प्रवीण मलिक रसोड़ा, श्री वीरेंद्र डनसना तोषगांव, श्री किशोर कुमार नायक सांकरा, श्री उत्तर सेठ अंसुला, श्री गुनारु सेठ सूखीपाली, श्री विजय पांडे रेमड़ा तथा शाखा सभापति एवं सचिवों सरायपाली श्री उसत सेठ, पितवाश सेठ, तोरेसिंहा श्री अंकुर सेठ, श्री वीरेंद्र पांडे, बलौदा श्री राजकुमार पांडे, श्री चौकी लाल नायक, गेर्रा श्री रविदास सेठ, श्री महेश मलिक, गुठानीपाली श्री लालजी डनसना, श्री दामोदर डनसना, पैकिन श्री संतलाल डनसना, श्री कपिलाष सेठ धनापाली श्री सुखदेव मालिक, श्री सुरेश तरिया रसोड़ा, श्री अनिल साहू, तोषगांव श्री संतोष बारीक, श्री निरंजन सेठ, रेमड़ा श्री नृपत सेठ तथा बागबाहरा से श्री रविलाल सेठ एवं समाज के कर्मचारी में श्री देवेश सेठ ग्रामसेवक, श्री सुशील सेठ शिक्षक, श्री द्वितीयवाहन मांझी शिक्षक, श्री संजय सेठ लेखापाल बिजली विभाग, श्री रूपधर नायक पटवारी, श्री अशोक सेठ शिक्षक, श्रीमती रोशनी सेठ, श्रीमती सीमा सेठ, श्रीमती जमुना पांडे आदि सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला एवं पुरुष सम्मिलित हुए।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुरेश पांडे ने दी।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!