छग से उड़ीसा सीमा को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में हुआ जमकर भष्ट्राचार
-
सरकार को पलीता लगाने नही चलाया रोलर, सड़क किनारे लगी दरारों की लाईन
-
लोक निर्माण की सड़क बदहाल, सुन्दर सड़क के दावे हो रहे खोखले साबित।
काका ख़बरीलाल ब्यूरो
प्रकाश सिन्हा, महासमुंद/बसना। बंसुला से बरोली सड़क मार्ग को बने वर्ष भर नही हुआ और सड़क किनारे मिट्टी बरसात के पहले ही गड्ढों व दरारों में तब्दील हो गया। लिहाजा उक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए शासन ने करोड़ों रूपये देकर लोगों को सुगम आवगमन के लिए खर्च किया है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही एवं सही निरीक्षण नही होने से लोक निर्माण विभाग की चमचमाती सड़क भष्ट्राचार की भेट चढ गई।
बतादे कि बंसुला से बरोली मार्ग लगभग 4 किलोमीटर है। इस मार्ग से परसकोल, बिछिया, केवटांपाली, आमाभौंना, बरोली, मेदनीपुर, आमापाली, कुरचुन्डी, हाड़ापथरा, कुदारीबाहरा समेत उड़ीसा मार्ग के अनेक गांव के लोग इस मार्ग में आवगमन करते है। करोड़ों रूपये खर्च कर बनी सड़क में अधिकारियों की मिलीभगत से अधीनस्त ठेकेदार को जमकर लाभ पहूंचाया गया। करोड़ों की चमचमाती सड़क पर उक्त ठेकेदार की गुणवक्ताहीन कार्य देखने को मिला। निर्माण कार्य के समय में ग्रामीणों ने विभाग के आला अधिकारियों को आवगत भी कराया। जिसके बाबजूद अधिकारियों के सह में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण को अंजाम दे दिया। ज्ञात हो कि उक्त मार्ग अत्यधिक जर्जर हो जाने के कारण ग्रामीणों को कई वर्षो बाद डामर की स़ड़क नसीब हो पायी, मगर यह भी भष्ट्राचार की भेट चढ जायेगी यह पता नही था। मामले का उजागर तब हुआ जब चमचमाती सड़के से साईन बोर्ड उखड़ कर गिरने लगे। सड़के के दोनों किनारे मुरुम पर रोलर नही चलने से गड्ढे व दरारे पड़ गए है। सही रूप से रोलर द्वारा नही दबाए जाने कारण सड़क किनारे दरारों की लाईन पड़ गई है। साथ ही बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए। जिसके कारण सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।
बरसात के पहले सड़क किनारे दरार, उखडे़ साईन बोर्ड
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के पहले ही बरोली मार्ग किनारें दरार बन गए है। सिंगल सड़क होने के कारण बड़ी वाहन को साइड देने के चक्कर में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। कई बार स्कूली बच्चे भी गड्ढ़े में गिर चुके है लेकिन लोकनिर्माण विभाग द्वारा न तो सड़क किनारे दरारों को मरमत करने आगे नही आ रहे। दरारों की वजह से जगह-जगह साईन बोर्ड भी उखड़ने लगे है।
ठेकेदार को बचाने की कोशिश,होगा शिकायत
घटिया सड़क निर्माण की जांच अथवा सड़क किनारे पड़ी दरारे को ठीक नही किया गया तो पीएम कार्यालय एवं उच्च अधिकारी समेत लोक निर्माण विभाग के मंत्री राजेश मूणत से शिकायत किए जाने की बात ग्रामीणों ने कही। साथ ही यह भी कहा गया कि स्टीमेंट के आधार पर कार्य नही हुआ तो जांच कर ठेकेदार के उपर ठोस कार्रवाई करने को मांग शासन-प्रशासन से किया गया. वही इस सबंधं में जिले के लोक निर्माण के अधिकारी का कहना था कि बारिश होने के कारण दरार होना बताया, वही साईन बोर्ड गिरने मामले पर जल्द कार्य करवाने की बात कही गई मगर अब तक कार्य नही किया गया।
“पूर्व में भी उक्त मार्ग में दरार आई थी जिसे ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य किया गया था। फिर से मार्ग किनारे दरार आई है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। “
निशा रामटेके
एसडीओ, लोक निर्माण विभाग पिथौरा