सरायपाली
अमित सिंह अहुजा बने नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष
सरायपाली (काकाखबरीलाल).विगत दिनों गीता भवन सरायपाली में नागरिक एकता समिति की बैठक रखा गया था. जिसमें नए सिरे से नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष का चयन किया गया. जिसमें अमित सिंह अहुजा को नागरिक एकता समिति का अध्यक्ष चुना गया है. वही नागरिक एकता समिति के लालमन प्रधान, संजय शर्मा, तिलक साहू, दीपक शर्मा को समिति का संरक्षक बनाया गया है. अमित सिंह जी को अध्यक्ष चुने जाने पर नागरिक एकता समिति के सदस्यों व परिवार जनो ने हर्ष व्यक्त किया है. व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. काकाखबरीलाल की टीम से चर्चा के दौरान अमित सिंह अहुजा जी ने बताया कि नगर के विकास व जनहित की समस्या को दूर करने में हमेशा तत्पर रहेंगे