अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद, दिल्ली हरियाणा में भीषण जाम
केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर आज कुछ संगठनों के द्वारा भारत बंद ( Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है। इसके मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force- आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (Government Railway Police- जीआरपी) ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक आंतरिक बयान जारी कर सभी यूनिटों को दंगाइयों से सख्ती से निपटने के लिए कहा है। पुलिसकर्मियों को दंगाइयों पर आईपीसी की कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज करने को कहा गया है। बिहार पुलिस ने सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ 16 से 18 जून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ करने के आरोप में रविवार को 145 एफआईआर दर्ज की हैं और 804 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने प्रदर्शनकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें सशस्त्र बलों में भर्ती की नई नीति पसंद नहीं है तो उन्हें इसका विकल्प नहीं चुनना चाहिए। जानकारी के अनुसार आज 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रांची मंडल में आरपीएफ के एएससी पवन कुमार ने कहा कि हमारी आरपीएफ की पूरी फोर्स हाई अलर्ट पर है। राज्य पुलिस से भी हमने समन्वय बनाया है और राज्य पुलिस ने हमारी मदद के लिए कुछ फोर्स स्टेशन पर तैनात किया है। अगर कोई भी उपद्रवी आता है तो उससे निपटने के लिए हमारी पूरी टीम तैयार है। दिल्ली हरियणा और नोएडा में लंबा जाम अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में ‘भारत बंद’ के आह्वान के बीच दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया है। नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि भारत बंद के काफी इनपुट हमारे पास हैं, उसके हिसाब से हमने अपनी सभी व्यवस्थाएं कर रखीं हैं। हम सभी बॉर्डर पर तैनात है। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रदर्शनकारी जो दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को प्रभावित करता है, वह इस सीमा से अंदर न आ पाए।
अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध किए गए अमृतसर में एसएचओ अमोलकदीप ने कहा कि ‘भारत बंद’ आह्वान को मद्देनजर रखते हुए हमने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध किया है। आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ समन्वय बनाकर हमने प्लान बनाया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ ना कर पाए और किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। झारखंड में स्कूल बंद रांची में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल एसआर मैरी ग्रेस ने कहा कि अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ आज देशभर में कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस संदर्भ में राज्य में स्कूलों को बंद रखा गया है। हमारे स्कूल में आज परीक्षाएं थीं लेकिन हमें राज्य के शिक्षा विभाग से स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन परिक्षाओं का आयोजन अब हम किसी और दिन करेंगे।
पटना के डाक बंगला चौराहा पर सुरक्षाबल तैनात अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर पटना के डाक बंगला चौराहा पर सुरक्षाबल तैनात हुए। हावड़ा में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम अग्निपथ योजना के खिलाफ ‘भारत बंद’ के आह्वान के चलते हावड़ा में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए। डीसीपी नॉर्थ अनुपम सिंह ने कहा,”जगह-जगह पुलिस तैनात है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं।युवाओं से आग्रह है कि किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दें।