दिल्लीदेश-दुनिया

2,000 रुपए के नोटों को बंद करने की तैयारी में सरकार? इस साल नहीं हुई नोटों की छपाई

नई दिल्ली(काकाखबरीलाल)।भारतीय रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में 2,000 रुपए के नोटों की छपाई नहीं की गई है, साथ ही बीते साल की अपेक्षा नोटों के सर्कुलेशन में भी कमी देखने को मिला है। वहीं, मार्च 2019 में 2,000 रुपए के 33,632 लाख नोट प्रचलन में थे, जबकि मार्च 2019 में यह आंकड़ा घटकर 32,910 रह गया। इसके बाद मार्च 2020 तक इसमें और तेजी से गिरावट देखने को मिली और सिर्फ 27,398 लाख नोट ही सर्कुलेशन में थे। 2000 रुपए के नोटों के प्रचलन में कमी और छपाई नहीं किए जाने को लेकर एक बार फिर लोगों में आशंका होने लगी है कि सरकार 200 रुपए का नोट बंद करने वाली है। बता दें कि इससे पहले एसबीआई समेत कई बैंकों ने एटीएम से 2000 रुपए का नोट हटाने का निर्देश दिया था, तो भी लोगों में इस बात की आशंका होने लगी थी कि सरकार बंद कर सकती है।
आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2020 तक देश में सर्कुलेट हो रही 2000 रुपए के नोटों की हिस्सेदारी महज 2.4 प्रतिशत है। जबकि साल 2019 के आंकड़ों को देखें तो यह 3 फीसदी का था और मार्च 2018 में 3.3 पर्सेंट था। 2000 रुपए के नोटों के सर्कुलेशन में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए लोगों में आशंका होना जायज है।
आरबीआई की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष में 2019-20 में 2,000 रुपए के नोटों की छपाई नहीं हुई है और सप्लाई भी नहीं की गई है। वहीं, 2019-20 में बीते साल की अपेक्षा 13.1 प्रतिशत कम नोटों की छपाई की गई है। यही नहीं कोरोना संकट के चलते बीते साल के मुकाबले नोटों की सप्लाई में भी 23.3 पर्सेंट की कमी देखने को मिली है। हालांकि इस बीच 500 रुपए के नोटों की छपाई और सप्लाई दोनों में ही इजाफा हुआ है।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!