आम आदमी पार्टी सरायपाली द्वारा रोजगार आंदोलन समिति का किया गया गठन
सरायपाली (काकाखबरीलाल).युवाओं को रोजगार नही मिलने से युवाओं के सामने उनके भविष्य को लेकर युवा वर्ग आशंकित व आक्रोशित है ।इसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुवे सरायपाली आम आदमी पार्टी द्वारा 24 अगस्त को पार्टी आवश्यक बैठक पुरानी मंडी सरायपाली में रखी गई जिसमें रोजगार आंदोलन समिति सराय पाली का गठन किया गया । पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति व ।निर्देशन में सर्वसम्मति से रोजगार आंदोलन समिति ईश्वर सिंह भारद्वाज को अध्यक्ष व आशिक हुसैन को सचिव पद पर नियुक्त किया गया । ,युवा रोजगार यात्रा व ऑक्सिमित्र बनाने की योजना के तहत सरायपाली विधानसभा की बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक में पार्टी के प्रदेश सचिव व सेंट्रल जोन के प्रभारी उत्तम जायसवाल प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष दुर्गा झा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन महासमुंद जिला अध्यक्ष व सराईपाली विधानसभा प्रभारी भूपेंद्र चन्द्राकर जी उपस्थित थे । पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार कोरोना महामारी को रोकने में सक्षम नही है प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे है जिसे भूपेश सरकार रोकथाम के करने में पूरी तरह विफल है लेकिन वही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व की सरकार में कोरोना का ग्राफ लगातार कम हुआ हैं।रोजगार की मांग को लेकर 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के घेराबंदी करने की बात कही गई ।इस कोरोना कॉल में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब देश भर में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलेगी व कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर लोगो की ऑक्सीजन लेवल की जांच की जाएगी जिसके लिए उन्होंने अपने जन्मदिन पर ऑक्सिमिटर को सभी राज्यो को भेजेंगे जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम को 2000 ऑक्सिमिटर दिया 15 लोगो की आंदोलन समिती का गठन किया जो ऑक्सिमित्र का भी काम करेंगे । समिति के सदस्यों का भी जो इस तरह हैं आनंद गोयल , मुरारी प्रधान, टिकेस्वर मिश्रा , किशोर मिश्रा , कोमल पटेल, ललित साहू, दिनेश प्रधान , अरुण साहू , विनोद साहू , त्रिलोचन पटेल,प्रेम पटेल , मो जावेद , पूरनचंद भोई , कृष्णचंद कुमार पटेल , सेशदेव हैं तथा इन्हें रोजगार आंदोलन के हस्त्ताक्षर अभियान पम्पलेट वितरण किये गये ।