सरायपाली:वार्ड 10 में वजन त्यौहार मनाया गया
सरायपाली। कुपोषण से लड़ाई के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन तिहार का आयेजन किया जा रहा है। इसमें 0 से 6 साल के सभी बच्चों के वजन और ऊंचाई को दर्ज किया जा रहा है। इसी कड़ी में परियोजना सरायपाली सेक्टर वार्ड क्रमांक 10 में पूरे वार्ड वासी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा 17 सितम्बर को सुपोषण पखवाड़ा के तहत वजन त्यौहार मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साहू एवं परियोजना अधिकारी जी आर नारंग एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर एवं प्रतिनिधि श्री भास्कर, एवं परिवेक्षक श्रीमती सोहद्रा बंजारे के द्वारा किया गया। इस दौरान गोद भराई, अन्न प्रासन्न, पोषण पखवाड़ा के तहत वजन त्यौहार मनाया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री साहू ने गर्भवती माताओं, किशोर, शिशुवती माताओं, एनीमिया की रोकथाम एवं पोषक तत्व के बारे में बताते हुए खान पान की ओर ध्यान देने के लिए बताया गया। सभी से 0 से 6 साल तक के बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित वजन ऊंचाई कराने के लिए आग्रह किया।
उक्त कार्यक्रम में सभी वार्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, वार्ड वासी, बच्चे उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना नंद ने भी बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक क्षमता का विकास, उनके उम्र के अनुसार हुआ है,या फिर वह कुपोषण की श्रेणी में बच्चा आता आदि की जानकारी प्राप्त होती है। ताकि बच्चों के सही पोषण की जानकारी मिल सके। इस तिहार के जरिए विभाग का प्रयास रहता है कि कुपोषण के आंकड़ों में कमी लाई जाए।