सरायपाली: पैकिन के पास ट्रक की ठोकर से युवक की मौत
सरायपाली काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र सिघोडा़ में राजेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ड्रायवरी काम करता है दिनांक 24/05/2023 को ट्रक क्रमांक MP 09 ZP 5215 मे वह एवं चालक दिनेश विश्वकर्मा पिता कोमल प्रसाद विश्वकर्मा दोनो राउरकेला उडिसा माल लोडिंग करने गये थे राउरकेला उडिसा मे दिनांक 26/08/2023 को स्पंज आयरन लोडकर रायपुर ला रहे थे एन एच 53 रोड ग्राम पैकिन मोड थाना सिंघोडा जिला महासमुंद के पास पहूंचे थे कि रास्ते मे ट्रक क्रमांक CG 06 GU 7017 रोड किनारे मे खडी थी ट्रक क्रमांक MP 09 ZP 5215 का चालक दिनेश विश्कर्मा ट्रक को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ट्रक क्रमांक CG 06 GU 7017 के पिछे ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे वाहन का सामने हिस्सा केबिन क्षतिग्रस्त हो गया एवं ड्रायवर दिनेश विश्वकर्मा ड्रायविंग सीट मे फंस गया जिसे सुबह बडी मशक्कत के बाद बाहार निकाला गया एवं 1033 एम्बुलेंस मे सीएचसी सरायपाली ले गये जहां उसका ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया है चालक दिनेश विश्कर्मा के दाहिने पैर एडी के उपर गंभीर चोट लगा था तथा उनके दोनो पैर, एवं पीठ मे चोट लगा है। पुलिस ने279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.