सरायपाली : 2 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सरायपाली पुलिस को 28 मई 2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक लाल रंग के मोटर सायकल में सफेद रंग के बोरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते उड़िसा से सरायपाली की ओर जाने वाला है पुलिस स्टाफ पदमपुर रोड खैरमाल मोड़ के पास अर्जुण्डा पहुंचकर घेराबंदी किये। कुछ समय पश्चात पदमपुर उड़िसा की ओर से एक लाल रंग की मोटर सायकल आया जिसे घेराबंदी कर रोका गया जिसके चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम किशन नंद पिता दीनबंधू नंद उम्र 31 वर्ष निवासी तंडामुंडा पोस्ट अटगांव थाना पुईतला जिला बलांगिर (उड़िसा) तथा पीछे एक सफेद बोरी रखे बैठा व्यक्ति अपना नाम बालकृष्ण नाग पिता अंकनाथ नाग उम्र 35 वर्ष निवासी आंवलाचुआ पोस्ट अटगांव सदर थाना बलांगिर जिला बलांगिर (उड़िसा) का रहने वाला बताया।
आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 19 किलो 800 ग्राम जप्ती 200 ग्राम सेम्पल कुल 20 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 200000 रू. को बिक्री करने वास्ते घटनास्थल मो.सा. किमती 10000 रू. में परिहवन करते समय पकड़े गये एवं 02 नग मोबाईल किमती 5000 रू. कुल जुमला 215000 रू एवं आधार कार्ड, एनडीपीएस का नोटिश को जप्त किया गया.
आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(b) NDPS Act का का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।