सरायपाली: रामचण्डी कॉलेज में लौहपुरुष की जयंती मनायी गयी
सरायपाली. रामचण्डी महाविद्यालय सरायपाली में भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती मनायी गयी , सर्वेप्रथम डॉ0 पटेल के छायाचित्र पर मालयार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया । इस दिवस को राष्ट्रीय एकता अखण्डता आन्तरिक सुरक्षा बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी । प्राचार्य डॉ0एन0के0 भोई द्वारा सरदार पटेल की जीवनी के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि इनके व्यक्तिव विचारों आजादी एवं राष्ट्र निर्माण व एकीकरण तथा अधिवक्ता होने के अलावा राजनेता भी थे आजादी की लड़ाई में युवाओं महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया , श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार किया ,हमें इनके द्वारा बताये गये पद चिन्हों पर चलना चाहिए ये कुशल अधिवक्ता भी थे । एन0 एस0 एस0 प्रभारी भरत प्रधान द्वारा भी अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया । इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक सुभाष चंद्र साहू , उपसंचालक सतीष चंद्र साहू , प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष कैलाश शंकर प्रधान ,विभागाध्यक्ष शिक्षा प्रदीप बारीक , विभागाध्यक्ष विज्ञान डॉ. शबनम खातून , विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर सपन दास , विभागाध्यक्ष भूगोल नीरज साहू ,तथा सहायक प्राध्यापक हिन्दी डॉ. प्रकाश चंद्र सतपथी , हेल्प डेक्स प्रभारी रविशंकर मांझी , सुरेश कुमार भोई ,द्रवेश्वर नायक , अक्षय कंवर , अजय साहू ,अजय पटेल , साजन चौधरी , सुनील पटेल , सागर वर्मा , जयशंकर भूमीजन , इंन्द्रजीत यादव , प्रवेश प्रधान , शंभु प्रसाद पटनायक , गोवर्धन यादव ,विजय प्रधान , संजना प्रधान , रजनी प्रधान ,निलीमा प्रधान , प्रियंका दीप , लवकुमार पटेल , सेतकुमार मल्होत्रा , गोपराम पटेल ,उपेन्द्र प्रधान , आर.मेश्राम सहित छात्र/छात्राएॅ भी उपस्थित थे ,कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी भरत कुमार प्रधान द्वारा किया गया ।