सरायपाली

हुण्डई न्यु ग्रान्ट आई 10 गाडी में अज्ञात बदमाश ने लगाई आग पुलिस जांच में जुटी

सरायपाली( काकाखबरीलाल) .
ग्राम नवरंगपुर का ललित कुमार भोई पिता गौरांगो भोई ग्राम नवरंगपुर पो0 पाटसेन्द्री व्हाया सरायपाली जिला महासमुंद(छ.ग.) सेवानिवृत्त प्रधान पाठक का छोटा लडका नरेश कुमार भोई के नाम से हुण्डई न्यु ग्रान्ट आई 10 गाडी नं0 CG 06 GG 7317 है जिसको प्रतिदिन की भांति अपने घर से अपना दुसरा मकान में रखा था कि दिनांक 23.02.2021 एवं 24.02.2021 के दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोडकर कमरा हाल में घुसकर आग लगा दिया जिससे कार जलकर पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे करीबन 4,00,000 रू0 का नुकसान हुआ है।
प्रार्थी के आवेदन पर सरायपाली थाना द्वारा अपराध धारा 457,436 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ललित कुमार भोई ग्राम नवरंगपुर पो0 पाटसेन्द्री व्हाया सरायपाली जिला महासमुंद(छ.ग.) का निवासी हूं। मेरा पुत्र श्री नरेश कुमार भोई के नाम से हुण्डई न्यु ग्रान्ट आई 10 गाडी नं0 CG 06 GG 7317 है। जिसको मैं मेरे घर से 50-60 मीटर दूर बहुत बडा हाल कमरा का निर्माण कार रखने के लिये बनाया हूं।
सुबह जब मैं मेरे भाई लम्बोदर भोई को कमरा हाल में रखा हुआ रासायनिक खाद कोला में लगाया हुआ साक-सब्जी में डालने के लिए कमरा में भेजा।
तब लम्बोदर भोई द्वारा जब सटर का ताला खोला तो देखा कि कार पुरी तरह से जला हुआ है तब लम्बोदर भोई द्वारा मुझे बताया कि कार जला हुआ है, तब जाकर मैं देखा कि कार जला हुआ है व बगल का दरवाजा में लगा हुआ ताला टुटा हुआ है और दरवाजा को खींचकर बंद कर दिया है। साथ ही कमरा हाल का दीवार जगह-जगह फटा हुआ है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!