सरायपाली: शासकीय प्रथमिक शाला सिरशोभा में आँवला तरी भोज का कार्यक्रम सम्पन्न
सरायपाली (काकाखबरीलाल).शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में आँवला तरी सहभोज का कार्यक्रम रखा गया।सर्वप्रथम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरस्वती चौहान,प्रधान पाठक दुर्वादल दीप, पालकों एवं बच्चों के द्वारा माता तुलसी एवं आँवला वृक्ष की धूप ,दीप, तिलक कर,फल,फूल नारियल चढ़ाकर पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। बच्चों के द्वारा पूजा स्थल को रंगोली से सजाया गया । तत्पश्चात तुलसी एवं आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना पंडित नकुल दास द्वारा मंत्र उपचार कर ग्राम की शुद्ध वातावरण एवं बच्चों की ज्ञान प्राप्ति के लिए आह्वान किया गया। वृक्षों का चक्कर लगाकर सुख, शांति,समृद्धि,उन्नति हेतु मनोकामना की गई । महाआरती कर प्रसाद चढ़ाया गया। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरस्वती चौहान, प्रधान पाठक दुर्वादल दीप, पालक गण पद्मा यादव, उर्मिला भोई, दुवास मोती,पंच तारा बाई,भारती ,वर्षा एवं बच्चे उपस्थित रहे। सभी बच्चे प्रसाद ग्रहण कर प्रसन्नता जाहिर किये।