छत्तीसगढ़
तुमगांव : तुम कौन होते हो मुझे मना करने वाले कहकर मारपीट
राजू साहू ने तुमगांव आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अछोली में रहता है किसानी काम करता है कि दिनांक 23.05.2022 के रात्रि करीबन 01.00 बजे पूरे मोहल्ले का बिजली बंद हो गया था बिजली ट्रांसफार्मर के पास गांव का ओमप्रकाश साहू गंदी गंदी अश्लील गाली गुप्तार कर रहे थे , जिसे मेरे द्वारा मना करने पर ओमप्रकाश साहू तुम कौन होते हो मुझे मना करने वाले कहकर मां बहन की अश्लील गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे मेरे सिर एवं पीठ में दर्द हो रहा है । गाली गलौच मारपीट को ग्राम अछोला का बिजली आपरेटर मुकेश साहू, ग्राम अछोली के होरीलाल साहू देखे , सुने तथा बीच बचाव किये हैं।. पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.