छत्तीसगढ़

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू ने शनिवार को कहा, छह सितंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा परिसर

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शनिवार को कहा कि उसका परिसर छह सितंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा। परिसर पहले पीएचडी शोधार्थियों के लिए खुलेगा, जिन्हें इस साल के अंत तक अपना शोध प्रबंध जमा करना है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि परिसर पहुंचने पर प्रत्येक छात्र को आगमन से 72 घंटे पहले की नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। डॉ. भीमराव आंबेडकर केंद्रीय पुस्तकालय में साफ-सफाई की जाएगी और पुस्तकालय को फिर से खोलने से पहले 50 प्रतिशत क्षमता वाले ‘रीडिंग हॉल में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। अध्ययन-अध्यापन ऑनलाइन तरीके से जारी रहेगा, जबकि स्कूल सेंटर स्तर के पुस्तकालय बंद रहेंगे। विश्वविद्यालय ने कहा कि बिना मास्क के किसी को भी परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

 

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!