छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई ने ऑनलाइन परीक्षा लेने की घोषणा की
छत्तीसगढ़ तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई ने ऑनलाइन परीक्षा लेने की घोषणा की है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा लेने के कारणों को नहीं बताया है। इस फैसले से छात्राओं को राहत मिलेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई (CSVTU) की परीक्षाएं इसी महीने से शुरू हो रही है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है। मालूम होगा कि CSVTU ने कोरोना काल में अपनी सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कराया है। इस बार कोरोना से राहत के बावजूद यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षा लेने जा रही है।