तुमगांव : घर छोड़ दो कहकर युवक की पिटाई
त्रिलोचन साहू ने तुमगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 07.05.2022 को रात्रि लगभग 10.30 बजे सेवन साहू के साथ अजीत गुप्ता ढाबा के सामने खडा था उसी समय गांव का कुमलू साहू आया और मुझे बोला कि घर छोड दो तब मैं उसे अपने गाडी में बैठाकर अमावश चौक के पास छोडने आया तो पहले से वहां खडे अशोक साहू, डेरहाराम साहू द्वारा मुझे गंदी गंदी मां बहन की गाली देते हुए मेरे तरफ हाथ में डण्डा लिये आये तब मैं डर कर भागने लगा तब आरोपीगण एक राय होकर मुझे पीछा करते हुए कांपा NH53 रोड में पकड लिये तथा अशोक साहू , कुमलु साहू मेरे दोनों हाथ को पकड लिये तथा डेरहाराम अपने हाथ में रखे डण्डा से मारपीट करने लगा उसी समय भुनेश्वर साहू अपनी पत्नी जानकी साहू को लेकर आया और बोलने लगा कि साले दोनो का विडियो बनाओ कहकर मुझे एवं जानकी साहू को भुनेश्वर साहू , डेरहाराम साहू , अशोक , कुमलू साहू मारपीट किये। पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है,