गरीब एकता समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक, 6 लाख रुपये सामाजिक भवन हेतु देने का किया घोषणा
भंवरपुर ( काकाखबरीलाल ) । सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद गरीब एकता समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मूडीडिह में 6 लाख रुपए सामाजिक भवन के लिए घोषणा किया एवं बोर खनन का आश्वासन दिया। इसके पूर्व ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ विधायक नंद का स्वागत किया। इस दौरान गांव में शुक्रवार से आयोजित कीर्तन के लिए विधायक नंद को नेवता दिया । ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिलने पर एक बीमार बच्चे को इलाज करने के लिए संवेदनशील विधायक किस्मत लाल नंद ने 1 हजार रुपए दिया। सरायपाली विधायक नंद द्वारा सहयोग मिलने पर बच्चे के दादा ने कहा कि सरायपाली विधायक नंद जैसे अच्छे लोगों से ही धरती टिकी हुई है, वहीं युवा नेता प्रेम पटेल ने कहा कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं। उपरोक्त जानकारी गरीब एकता समिति के प्रमुख हीरु चौरसिया ने दिया।