छत्तीसगढ़
सरायपाली: चकरदा में 19 से 21 अप्रैल तक राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा… प्रतिदिन महाभंडारा
सरायपाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम चकरदा में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है जिसमें रात्रि में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस पुण्य के भागी बने व अपने जीवन को सार्थक बनाएं. कार्यक्रम
19 अप्रैल श्रीमद भागवत , बंसुला, जातापाली , 20 अप्रैल को डीजे डांस प्रतियोगिता 21 अप्रैल को जेवरा गम्मत का आयोजन किया गया है .
नोट: प्रतिदिन महाभंडारा रहेगी
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 9755790034,7987086634, 7974640073