छत्तीसगढ़
गर्मियों में पक्षियों के पीने के पानी के लिए किया प्रबंध
भंवरपुर (काकाखबरीलाल) जिला संगटक डॉ. मालती तिवारी के निर्देशानुसार आज शास. उच्च माध्य. विद्यालय भंवरपुर में गर्मियों में पक्षी बचाओ जीवन बचाओ के मुहिम में पक्षियों के लिए पीने के पानी के लिए संकोरा पात्र का प्रबंध किया गया।
भंवरपुर के प्राचार्य जे.पी.एसनेताम के आदेशानुसार पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एन. के. दीवान एवं नवनियुक्त कार्यक्रम अधिकारी शौकतअली के मार्गदर्शन में “पक्षी बचाओ, जीवन बचाओ’के उद्देश्य को लेकर विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए सकोरा पात्र का प्रबंध किया गया।
इस अवसर पर व्याख्याता, टी.के.पटेल एस.एस.साहू. ए.के. बाघ. ए. भोई. एस. एल चौहान, डी.सी. सतपथी. डी. के. बंधु एवं एन. एस. एस स्वयंसेवक, होरीलाल खुंटे, हितेश चौहान, प्रेमसागर यादव, कुलदीप नीलाम्बर वं राजेश एवं बोधन कालसा उपस्थित रहे।